delhi capitals buy t natarajan for rs 10 75 crore he bowled only 18 balls in the entire ipl 2025

Spread the love

IPL 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की सीजन 18 में शुरुआत शानदार हुई थी. टीम ने शुरू के 4 मैच लगातार जीते थे, जिसके बाद लगने लगा था कि दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन सकती है. लेकिन इसके बाद तो टीम अंक तालिका में ऊपर-नीचे होती रही, फिर आईपीएल स्थगित होने के बाद मिचेल स्टार्क का स्वदेश लौट जाना दिल्ली के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. दिल्ली ने सीजन का अपना आखिरी मैच शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीता.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए भारत के तेज टी नटराजन को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में ख़रीदा था, इतनी बड़ी रकम टीम ने इसलिए खर्च की होगी क्योंकि उन्हें नटराजन से उम्मीद होगी कि वह उनके महत्वपूर्ण गेंदबाज होंगे. एक गेंदबाज टी20 में अधिकतम 4 ओवर डाल सकता है लेकिन जिस गेंदबाज को दिल्ली ने इतनी बड़ी रकम में ख़रीदा, उसने तो पूरे सीजन में भी 4 ओवर नहीं डाले.

टी नटराजन ने IPL 2025 में डाली 18 गेंदें

दिल्ली कैपिटल्स ने टी20 नटराजन के साथ मिचेल स्टार्क को भी ख़रीदा था, फैंस लगा था कि ये दोनों टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. स्टार्क ने तो शानदार गेंदबाजी भी की, लेकिन आईपीएल स्थगित होने के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा और वह फिर वापस नहीं आए. नटराजन की बात करें तो उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 3 ओवर डाले. उन्होंने 2 ही मैच खेले और एक ही मैच में 3 ओवर डाले.

टी नटराजन ने 18 मई को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 ओवरों का स्पेल डाला, इसमें उन्होंने 16 से अधिक की इकॉनमी से 49 रन लुटाए. वह काफी महंगे साबित हुए, दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 10 विकेट से बुरी तरह हार गई थी. साई सुदर्शन ने नाबाद 108 और शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बनाए थे.

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैचों में 7 मैच जीते और 6 मैच हारे, एक मैच बेनतीजा रहा था. 15 अंकों के साथ दिल्ली ने अपना सफर अंक तालिका में पांचवे स्थान पर खत्म किया. शनिवार को खेले गए आखिरी मैच में दिल्ली के लिए समीर रिजवी ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. 207 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 19.3 ओवरों में पूरा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की.

IPL 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमें

गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *