Deepika Singh admitted to hospital share her pictures from hospital | अस्पताल में भर्ती हुईं दीपिका सिंह: कहा- ये भी जिंदगी का सच है, फिक्रमंद हुए फैंस; दोबारा जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया

Spread the love

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्सर अपने डांस वीडियोज से सुर्खियों में रहने वालीं दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह को हाल ही में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने खुद अस्पताल में ड्रिप लगवाते हुए एक तस्वीर शेयर कर भावुक पोस्ट शेयर की। एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर फैंस फिक्रमंद होने लगे तो उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह बताई है।

दीपिका सिंह ने गुरुवार देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तस्वीर शेयर कर लिखा, ये भी मेरी जिंदगी की एक सच्चाई है। थैंक्यू डॉक्टर, मेरी जिंदगी दोबारा बचाने के लिए।

एक्ट्रेस की हालत देखकर जब फैंस उनसे सवाल करने लगे तो दीपिका ने एक वीडियो शेयर कर कहा, हैलो दोस्तों, मैं अब ठीक हूं और घर आ चुकी हूं। मेरा ब्लडप्रेशर कम हुआ था, ये सच बात है, लेकिन मैं सेट पर नहीं थी। आज छुट्टी थी मेरी। थोड़ी एसिडिटी ज्यादा हो गई थी, जिससे सिर में दर्द होने लगा और बीपी कम हो गया। उसकी वजह से ड्रिप चढ़ाना पड़ा। अब मैं ठीक हूं। एक-डेढ़ घंटा लगता है ड्रिप में। सोडियम की कमी हो जाती है, इसलिए मेरा बीपी कम हो जाता है। एसिडिटी हुई और उल्टी हो गई, जिससे बीपी कम हुआ। लेकिन अब मैं ठीक हूं आपको घबराने की जरुरत नहीं है। मैं कल ही सेट जाऊंगी और शूटिंग करूंगी। परेशान न हों।

मंगल लक्ष्मी के सेट पर हुआ था हादसा

बीते साल टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर घायल हो गई थीं। शो के लिए एक सीन की शूटिंग के दौरान दीपिका की पीठ के ऊपर एक बड़ा प्लाईवुड बोर्ड गिर गया था। जिससे उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में चोट आ गई है।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने हादसे पर कहा था, ‘दरअसल, मेरा क्लोज शॉट चल रहा था। स्क्रीन पर मुझे अच्छा दिखाने के लिए, मेरे पीछे एक प्लाईवुड का बोर्ड रखा गया था। कुछ देर बाद उस बोर्ड का संतुलन बिगड़ गया और वह मेरी पीठ पर गिर गया, जिससे पीठ पर हल्की चोट आई है। मेरे हाथ में काफी दर्द है। दाहिने कंधे में भी सूजन आई हुई है। हालांकि, मैंने शूटिंग करना जारी रखा। मैंने अपने 12 घंटे पूरे किए थे। अपने डायरेक्टर की मदद से मैंने अपने सभी सीन्स दिए और फिर डॉक्टर के पास गई थी।

इससे पहले सेट पर दीपिका सिंह की आंख में परेशानी हो गई थी। उनकी आंख में खून का थक्का जम गया था।

बताते चलें कि दीपिका सिंह इन दिनों कलर्स चैनल के शो मंगल लक्ष्मी में नजर आ रही हैं। दीपिका को दीया और बाती हम शो से देशभर में पहचान मिली थी। टीवी शोज के अलावा दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में आ जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *