IPL 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 163 रनों पर सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 16 ओवरों में जीत हासिल की. हैदराबाद के लिए सिर्फ जीशान अंसारी ही विकेट ले पाए, जिन्हे कप्तान ने 8वें ओवर में गेंद थमाई थी. इससे पहले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज 7 ओवरों में 66 रन बना चुके थे.
जीशान ने अपने पहले ओवर (पारी का 8वां) में सिर्फ 8 रन दिए जबकि अपने दूसरे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. अगर वह पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते तो शायद दिल्ली इतनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाती.
164 रनों का पीछा करते हुए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसिस ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. ये साझेदारी डेब्यू मैच खेल रहे जीशान अंसारी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर तोड़ी. आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को फाफ डु प्लेसिस (50) ने मिड विकेट की ओर खेला, बल्ले के निचले भाग में लगकर गेंद हवा में उछली. बॉउंड्री लाइन पर वियान मुल्डर ने अच्छा कैच पकड़ा.
इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (38) को इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चलता किया. गुड लेंथ पर गेंद डाली गेंद को बल्लेबाज ने सामने की ओर खेला, जिसे जीशान ने ही पकड़ा.
A Dream Debut ✨
Zeeshan Ansari couldn’t have asked for better wickets in his maiden #TATAIPL appearance 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/L4vEDKyVsb#DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/WHKiLX30Uw
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
केएल राहुल को किया बोल्ड
जीशान अंसारी ने तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में लिया. इस गेंद की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम होगी. उन्होंने लेग स्टंप पर फुल गेंद डाली, जिसे राहुल फाइन लेग की तरफ स्वीप शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद की लाइन से पूरी तरह चकमा खा गए ओर गेंद ने सीधा लेग स्टंप को उड़ाती हुई गई.
Leave a Reply
Cancel reply