DC vs SRH Live Score in IPL 2025 Delhi capitals play for playoffs Sunrisers Hyderabad match updates

Spread the love

DC vs SRH Live Match: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जहां दिल्ली की टीम खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखने के लिए उतरेगी, वहीं हैदराबाद सीजन का अंत बेहतर ढंग से करने की कोशिश करेगी. हैदराबाद की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर आज SRH जीतती है तो DC के लिए प्लेऑफ में रेस में बने रहना मुश्किल हो जाएगा.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर SRH और DC?

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 9वें नंबर पर बनी हुई है. हैदराबाद अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिनमें केवल 3 मैच में ही टीम को जीत मिली है जबकि 7 मैचों में SRH को हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद अपने आखिरी पांच मुकाबलों में केवल दो ही मैच जीत सकी है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज का मैज जीतना बेहद जरूरी है. दिल्ली अब तक 10 मुकाबले खेली है, जिनमें 6 मैच में अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम जीती है, वहीं 4 मुकाबलों में DC को हार मिली है. दिल्ली की टीम 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर बनी हुई है.

हेड टू हेड में कौन आगे?

दिल्ली और हैदराबाद की टीम आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. दिल्ली ने इन 25 मैचों में से 13 बार हैदराबाद को हराया है और 12 बार SRH ने DC पर जीत दर्ज की है.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *