Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में होगा. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की वापसी कंफर्म है. वह मुकाबले से एक दिन पहले टीम के साथ जुड़े.
आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स ने इसी ग्राउंड पर जीता था. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था. हाथ से निकल रहे मैच में दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उसने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था, लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हैदराबाद की टीम हार गई थी.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं. 13 बार हैदराबाद और 11 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है. हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर 207 रन का है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 266 का सबसे बड़ा टोटल बनाया है.
पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम में आईपीएल के कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. 9 बार टॉस जीतने वाली और 7 बार टॉस हारने वाली टीम जीती है. यहां सबसे बड़ा टोटल 272 का है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था.
यहां की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी है. बल्लेबाज शुरुआत में तेज गति से रन बना सकते हैं क्योंकि मिडिल आर्डर में ये पिच स्पिनर्स को मदद देगी. यहां टर्न देखने को मिल सकती है. ये मैच दोपहर में खेला जाएगा तो यहां ओस कोई असर नहीं डालेगी. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोश शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
Leave a Reply
Cancel reply