DC vs SRH IPL 2025 Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Preview Head To Head Playing 11

Spread the love

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीत के बाद भी अन्य टीमों पर निर्भर रहेगी. अगर आज का मैच हारी तो हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत से अच्छी फॉर्म में नजर आई थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में टीम को मिली हार से उसके सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है.

दिल्ली ने पिछले 4 में से 3 मैच हारे हैं. अब और देर ना हो जाए, इसके लिए दिल्ली को चाहिए कि इस मुकाबले में पूरी जान झोंक दें और बड़ी जीत दर्ज करें क्योंकि टीमों के बीच अब ना सिर्फ अंकों बल्कि नेट रन रेट की भी लड़ाई है.

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क

ये लड़ाई रोमांचक होगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क इन दोनों बल्लेबाजों को तंग करते हुए आए हैं. पिछली साल जब स्टार्क केकेआर में थे तब फाइनल में उन्होंने अभिषेक को पहले ही ओवर में बोल्ड किया था. हेड को भी वह परेशान करते हैं. इस सीजन जब पिछली बार दोनों टीमें भिड़ी थी तब स्टार्क ने 3.4 ओवरों में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने ट्रेविस हेड, ईशान किशन के महत्वपूर्ण विकेट जल्दी दिलाए थे. इसलिए इस गेंदबाज से हैदराबाद के बल्लेबाजों को बचके रहना होगा.

SRH के गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने बल्लेबाजों पर निर्भर रहती है, यही उसकी मजबूत और यही कमजोर कड़ी भी है. उसके बल्लेबाजों को तो चलना होगा ही लेकिन गेंदबाजों को भी नई गेंद से कमाल दिखाना होगा. टीम में शामिल अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक बेरंग दिखे हैं. उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. ऐसे में उन्हें और कमिंस को अच्छा करना होगा. वहीं दिल्ली के लिए मिडिल आर्डर में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर अच्छी गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस से टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार होगी. हैदराबाद को चाहिए कि ट्रेविस हेड और अभिषेक की जोड़ी चले और मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाज रन बनाए. पिछले मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हुई थी तब हैदराबाद के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने छक्के चौकों की झड़ी लगाईं थी. उन्होंने 41 गेंदों में 74 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक (50) और अभिषेक पोरेल ने 18 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

SRH vs DC हेड टू हेड

  • कुल मैच- 25
  • SRH ने जीते- 13
  • DC ने जीते- 12
  • दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद का सर्वाधिक स्कोर- 266
  • हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली का सर्वाधिक स्कोर- 207

कब, कहाँ खेला जाएगा SRH बनाम DC मैच

हैदराबाद ने 10 में से 3 मैच जीते हैं, अंक तालिका में टीम 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. दिल्ली ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं. 12 अंकों के साथ दिल्ली पांचवे नंबर पर है. आज (5 मई) SRH बनाम DC मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

SRH vs DC संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.

इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड (शमी की जगह)

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी (स्टार्क की जगह).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *