dc vs rr sandeep sharma who bowled the super over is included in unwanted list bowled 11 balls in one over

Spread the love

IPL 2025: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी जीतते हुए मैच को सिर्फ टाई कर पाई. इसके बाद हुए सुपर ओवर में दिल्ली पूरी तरह हावी नजर आई और 12 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर ओवर संदीप शर्मा ने डाला, हालांकि उन्हें डिफेंड करने के लिए सिर्फ 11 रन मिले थे.

सुपर ओवर से पहले मिचेल स्टार्क ने पारी का 20वां ओवर डाला था, जिसमें राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे. घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने स्कोर बराबर कराया. सुपर ओवर भी स्टार्क ने डाला था, उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए. शिमरोन हेटमायर 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना पाए, रियान पराग एक चौका लगाकर दूसरी गेंद पर आउट हो गए.

संदीप शर्मा ने मैच के एक ओवर में 11 गेंदें डाली, ये चौथा मौका है जब आईपीएल में किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 गेंद फेंकी. इस ओवर में उन्होंने 4 वाइड और 1 नो बॉल डाली थी. ये ओवर राजस्थान रॉयल्स को काफी महंगा पड़ा. 

संदीप शर्मा का नाम शर्मनाक लिस्ट में शामिल

संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर किया था, जिसकी शुरुआत ही संदीप ने वाइड से की थी. डॉट गेंद डालने के बाद उन्होंने फिर 3 लगातार गेंद वाइड डाली. इसके बाद नो बॉल और फिर इसके बाद स्टब्स ने अगली गेंद पर चौका और छक्का मारा. इस ओवर में उन्होंने कुल 11 गेंदें डाली.

संदीप शर्मा चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर ऐसा कर चुके हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *