Cylinder exploded in the kiosk outside the thousand bed, fire broke out | आगजनी की घटना: हजार बिस्तर के बाहर गुमटी में सिलेंडर फटा, आग लगी – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

नगर निगम को शहर में किसी बड़े हादसे का इंतजार है। इसलिए वह शहरभर में अवैध गुमटी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बहोड़ापुर, ट्रांसपोर्ट नगर में गुमटी में आगजनी के बाद भी निगम का प्रशासन नहीं चेता है। स्थिति यह है कि रविवार को बड़ा हादसा तब टल गया, जब जे

.

दोपहर 12 बजे गैस रिसने से अचानक गुमटी में आग लग लग गई। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच गई, जिसने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि हॉस्पिटल के बाहर रखी अधिकांश अवैध गुमटियों मे खान-पान की है।

उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि दमकल वाहन पहुंचाकर आग पर तत्काल काबू पा लिया गया है। वहीं जलालपुर के पास आईटी पार्क के पीछे भी दिन में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड अमले ने समय रहते बुझा दिया। यह आग झाड़ियों में लगी थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी।

जेएएच के पत्र लिखने के बाद भी नहीं हटाई गुमटियां ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने शहर में 3 स्मार्ट रोड बनाई है। यहां भी एक स्मार्ट रोड है, लेकिन अवैध गुमटियों ने इस स्मार्ट रोड का हुलिया बिगाड़ दिया है। यहां से अवैध गुमटियों को हटाने के लिए जेएएच प्रबंधन कई बार निगम को पत्र लिख चुका है, लेकिन इसके बाद भी निगम के मदाखलत अमले ने यहां से अवैध गुमटियों को नहीं हटाया है, जबकि इससे पहले बहोड़ापुर और ट्रांसपोर्ट नगर में ऐसी ही अवैध गुमटियों के कारण आगजनी की घटना बीते डेढ़ माह में हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *