CSK Innings vs KKR Highlights: IPL 2025 के मैच नंबर 25 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा. एमएस धोनी समेत टीम के स्टार बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए. ये चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर है.
टॉस हारकर जब चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला तो एमएस धोनी ने कहा कि वह भी पहले ही बल्लेबाजी करना चाहते थे. लेकिन उनकी टीम की हालत देखकर तो ऐसा नहीं लगा कि वह पहले बल्लेबाजी के लिए बिलकुल भी तैयार थी. चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका चौथे ओवर में डेव्हन कॉनवे (12) के रूप में लगा, उन्हें मोईन अली ने एलबीडबल्यू आउट किया. इस ओवर में अली ने कोई रन नहीं दिया. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र (4) को हर्षित राणा ने आउट कराया.
CSK vs KKR 2025: चेन्नई के दिग्गज फेल, खाता भी नहीं खोल पाया इम्पैक्ट प्लेयर
इसके बाद विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी के बीच 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 और राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके बाद अश्विन (1) भी चलते बने.
रविंद्र जडेजा से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालेंगे लेकिन वह तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. इस बुरी स्थिति को देखते हुए एमएस धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को बुला लिया लेकिन वह भी शून्य पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. हुड्डा के रूप में टीम को 7वां झटका 72 के स्कोर में लगा.
विवादित तरीके से आउट हुए एमएस धोनी
सुनील नरेन द्वारा डाली गई 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एमएस धोनी सिंगल लेना चाहते थे लेकिन मिस हुए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. अपील हुई और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी, हालांकि धोनी को लगा कि गेंद उनके बैट पर लगी थी इसलिए उन्होंने डीआरएस ले लिया. कैमरा पर दिखा कि हल्का सा स्पाइक नजर आ रहा है, लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि ये गेंद से कनेक्शन का स्पाइक नहीं है और धोनी को आउट ही करार दिया गया. धोनी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
63 गेंदों के बाद 19वें ओवर में लगा चौका
सीएसके को 9वां झटका 79 के स्कोर पर लगा, नूर अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने एक चौका मारा था, ये इस पारी में 63 गेंदों के बाद चौका आया था.
Leave a Reply
Cancel reply