cricketers and partner age gap ms dhoni wife sakshi to anjali and sachin tendulkar age difference

Spread the love

MS Dhoni and Sakshi Singh Rawat: एमएस धोनी और साक्षी सिंह की उम्र में 7 साल का अंतर है. धोनी और साक्षी भारत के सबसे चर्चित कपल में गिने जाते हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, हालांकि स्कूल के बाद इनके बीच बातचीत नहीं हुई.

MS Dhoni and Sakshi Singh Rawat: एमएस धोनी और साक्षी सिंह की उम्र में 7 साल का अंतर है. धोनी और साक्षी भारत के सबसे चर्चित कपल में गिने जाते हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, हालांकि स्कूल के बाद इनके बीच बातचीत नहीं हुई.

2007 के दौरान जब साक्षी कोलकाता के एक होटल में इंटर्नशिप कर रही थी, तब दोनों वापस मिले थे लेकिन साक्षी नहीं पहचान पाई थी कि वह महान क्रिकेटर और उनके बचपन के दोस्त धोनी हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. वह अभी 43 साल के हैं. साक्षी धोनी का जन्म 19 नवंबर 1988 लप हुआ था, वह 36 साल की हैं.

2007 के दौरान जब साक्षी कोलकाता के एक होटल में इंटर्नशिप कर रही थी, तब दोनों वापस मिले थे लेकिन साक्षी नहीं पहचान पाई थी कि वह महान क्रिकेटर और उनके बचपन के दोस्त धोनी हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. वह अभी 43 साल के हैं. साक्षी धोनी का जन्म 19 नवंबर 1988 लप हुआ था, वह 36 साल की हैं.

Shoaib Malik and Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से तलाक के बाद सना जावेद के साथ निकाह किया. दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है. 1 फरवरी 1982 को जन्मे शोएब की उम्र 43 साल है. सना 32 साल की हैं.

Shoaib Malik and Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से तलाक के बाद सना जावेद के साथ निकाह किया. दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है. 1 फरवरी 1982 को जन्मे शोएब की उम्र 43 साल है. सना 32 साल की हैं.

Wasim Akram and Shaniera Thompson: पाकिस्तान के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की Shaniera Thompson से शादी की, तब उन्हें पता नहीं था कि अकरम कितने बड़े क्रिकेटर हैं. दोनों की उम्र में 16 साल का अंतर है. वसीम की उम्र अभी 59 साल हैं जबकि उनकी पत्नी की उम्र अभी 43 साल है.

Wasim Akram and Shaniera Thompson: पाकिस्तान के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की Shaniera Thompson से शादी की, तब उन्हें पता नहीं था कि अकरम कितने बड़े क्रिकेटर हैं. दोनों की उम्र में 16 साल का अंतर है. वसीम की उम्र अभी 59 साल हैं जबकि उनकी पत्नी की उम्र अभी 43 साल है.

Glenn McGrath and Sara Leonardi: ग्लेन मैकग्रा की पहली पत्नी का निधन स्तन कैंसर के कारण 2008 में हुआ था, इस दुख से उबरने में सारा लियोनार्डी ने उनकी मदद की. 2009 आईपीएल सीजन के दौरान मैकग्रा और सारा मिले थे, फिर दोस्ती हुई और दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती से बढ़कर है. दोनों ने 2010 में शादी कर ली. ग्लेन मैकग्रा अपनी दूसरी पत्नी से 12 साल बढे हैं. मैकग्रा अभी 55 साल के हैं और उनकी पत्नी 43 साल की हैं.

Glenn McGrath and Sara Leonardi: ग्लेन मैकग्रा की पहली पत्नी का निधन स्तन कैंसर के कारण 2008 में हुआ था, इस दुख से उबरने में सारा लियोनार्डी ने उनकी मदद की. 2009 आईपीएल सीजन के दौरान मैकग्रा और सारा मिले थे, फिर दोस्ती हुई और दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती से बढ़कर है. दोनों ने 2010 में शादी कर ली. ग्लेन मैकग्रा अपनी दूसरी पत्नी से 12 साल बढे हैं. मैकग्रा अभी 55 साल के हैं और उनकी पत्नी 43 साल की हैं.

Sachin Tendulkar & Anjali Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं है. दोनों एयरपोर्ट पर मिले थे. अंजलि तेंदुलकर सचिन से उम्र में करीब 5 साल बड़ी हैं. 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन तेंदुलकर अभी 52 साल के हैं. अंजलि तेंदुलकर 57 साल की हैं, उनकी डेट ऑफ़ बर्थ 10 नवंबर 1967 है.

Sachin Tendulkar & Anjali Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं है. दोनों एयरपोर्ट पर मिले थे. अंजलि तेंदुलकर सचिन से उम्र में करीब 5 साल बड़ी हैं. 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन तेंदुलकर अभी 52 साल के हैं. अंजलि तेंदुलकर 57 साल की हैं, उनकी डेट ऑफ़ बर्थ 10 नवंबर 1967 है.

Published at : 26 Jun 2025 02:33 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *