Cricketer Amit Mishra Wife Garima: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने आरोप लगाया है कि उन्हें दहेज के लिए परेशान किया गया. उनसे 10 लाख रूपये और एक कार भी मांगी गई. इसके आलावा उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि अमित मिश्रा का दूसरी महिलाओं के साथ चक्कर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित मिश्रा कि पत्नी ने उनपर और क्रिकेटर के परिवार के खिलाफ घरेलु हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ गरिमा ने 1 करोड़ रूपये के मुआवजे की भी मांग की है.
गरिमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके अमित मिश्रा, उनके पिता (शशिकांत मिश्रा), माता (बीना मिश्रा), जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतू मिश्रा और ननद स्वाति मिश्रा को भी इसमें आरोप बनाया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनसे 10 लाख रूपये कॅश और एक कार की डिमांड की थी.
गाली-गलौच, मारपीट का लगाया आरोप
रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 26 मई को होगी. उन्होंने एक करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की है. गरिमा के अनुसार ससुराल वालों ने दहेज़ की डिमांड पूरी नहीं होने पर उनकी विदाई रोक दी थी. ढाई लाख रूपये देने के बाद विदाई हुई. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उन्हें तंग करते थे. अमित परिवार वालों के बहकावे में आकर उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट भी करते थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि जो पैसे वो मॉडलिंग से कमाती, वह अमित छीन लेते थे. उनके अनुसार अमित मिश्रा इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कियों से बात करते हैं और उन्हें तलाक की धमकी देते थे.
अमित मिश्रा क्रिकेट करियर
42 साल के अमित मिश्रा तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने क्रमश 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं. इसके आलावा उन्होंने आईपीएल में 162 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 174 विकेट हैं. अमित आईपीएल में डेकन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.
Leave a Reply
Cancel reply