cricket in olympics 2028 los angeles only 6 teams play olympic games cricket rules in olympics

Spread the love

Cricket Rules in Olympics 2028: 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स (Los Angeles Olympics 2028) बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इसमें 128 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होने वाली है. ओलंपिक्स में क्रिकेट का खेल आखिरी बार सन 1900 में देखा गया था. 2028 ओलंपिक्स के आयोजकों ने पुष्टि कर दी है कि मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. इसके अलावा यह भी खुलासा किया गया है कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट, दुनिया की केवल 6 क्रिकेट टीम ही ओलंपिक्स 2028 में भाग ले पाएंगी.

क्रिकेट के लिए बने नियम, ओलंपिक्स में होगा ये सब

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के लिए नियम बना दिए हैं. टूर्नामेंट के लिए कुल 90 खिलाड़ियों को क्वोटा तैयार किया गया है. ऐसे में ओलंपिक्स में केवल 6 ही टीम भाग ले पाएंगी, इनमें प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को रखा जाएगा. अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिल सकती है.

अगर यूएसए को ओलंपिक्स 2028 के क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिलती है तो क्वालीफिकेशन के लिए केवल 5 स्थान खाली रह जाएंगे. अगर रैंकिंग के आधार पर टीमों का क्वालीफिकेशन होता है तो मेंस टी20 में फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दुनिया कि टॉप-5 टीम हैं. वहीं महिला टी20 टीमों की रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले पांच स्थानों पर मौजूद हैं.

क्या ओलंपिक्स में होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

भारत-पाकिस्तान मैच क्रिकेट जगत में कई दशकों से रोमांच भरता आ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल जरूर उठेगा कि क्या ओलंपिक्स में भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा. अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन रैंकिंग के आधार पर टीमें क्वालीफाई करती हैं तो मेंस और वीमेंस क्रिकेट में भी पाकिस्तान का ओलंपिक्स में खेलने का सपना फिलहाल अधूरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें:

चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी, IPL फिर हुआ शर्मसार! पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *