Cricket australia central contract list: आईपीएल का सीजन 18 जारी है, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. सैम कोंस्टास समेत लिस्ट में 3 नए खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है. कोंस्टास ने पिछले साल 26 दिसंबर के भारत की खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 और दूसरी में 8 रन बनाए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार, 1 अप्रैल को 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया. लिस्ट जारी करते हुए बोर्ड ने सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर को पहली बार अनुबंध सूची में शामिल होने के लिए बधाई दी. मैट कुहनेमैन ने 2022 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. दो टेस्ट में उन्होंने कुल 16 विकेट लिए थे. 31 वर्षीय ब्यू वेबस्टर ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है. उन्होंने खेले 3 टेस्ट में 150 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल प्लेयर्स
- जेवियर बार्टलेट
- स्कॉट बोलैंड
- एलेक्स कैरी
- पैट कमिंस
- नाथन एलिस
- कैमरन ग्रीन
- जोश हेज़लवुड
- ट्रैविस हेड
- जोश इंग्लिस
- उस्मान ख्वाजा
- सैम कोंटास
- मैथ्यू कुहनेमन
- मार्नस लाबुशेन
- नाथन लियोन
- मिशेल मार्श
- ग्लेन मैक्सवेल
- लांस मॉरिस
- झाई रिचर्डसन
- माट शॉर्ट
- स्टीव स्मिथ
- मिशेल स्टार्क
- ब्यू वेबस्टर
- एडम ज़म्पा
Congratulations to Sam Konstas, Matt Kuhnemann and Beau Webster who are all new additions to the men’s contract list 👏 pic.twitter.com/J1IQE0Y4id
— Cricket Australia (@CricketAus) April 1, 2025
पैट कमिंस समेत IPL 2025 में खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के टॉप प्लेयर्स
पैट कमिंस आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में चोट के कारण बाहर होने वाले जोश हेजलवुड भी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उनके आलावा, ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद), मिशेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स), ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब किंग्स), मिशेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स), एडम ज़म्पा (सनराइजर्स हैदराबाद) आईपीएल सीजन 18 में खेल रहे हैं.
Leave a Reply
Cancel reply