बिल्डिंग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और एसडीएम कार्यालय बनाए जाएंगे।
दतिया न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी धन से बनी तहसील की नई इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। तीन करोड़ रुपए की लागत से बनी इस बिल्डिंग का लोकार्पण भी नहीं हुआ है और एक पिलर में दरार आ गई है।
.
नई तहसील बिल्डिंग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और एसडीएम कार्यालय स्थापित किए जाने हैं। इस भवन का लोकार्पण नवरात्र में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली किया जाना था, जो किसी कारण बस नहीं हो सका। लोक निर्माण विभाग की पीआईयू ने शासन को भवन निर्माण पूर्ण होने की सूचना दे दी है।
मौजूदा कलेक्ट्रेट भवन की स्थिति भी चिंताजनक है। 2018 में इसका लोकार्पण हुआ था। अब इसकी दीवारें और छतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। यहां 70 प्रतिशत सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं।
नई बिल्डिंग के पिलर में आई दरार को देखकर लोगों में भय है कि कहीं भवन गिर न जाए। हालांकि, पीआईयू इंजीनियर आरके त्रिपाठी का कहना है कि ईंटों की चिनाई में आई दरार पुताई से ठीक हो जाएगी और भवन में कोई समस्या नहीं है।
Leave a Reply
Cancel reply