Congress’s five major demands during CM’s visit | सीएम के दौरे पर कांग्रेस की पांच बड़ी मांगें: बिरासनी धाम घोषणा, नए कॉलेज संकाय और बिजली इकाई की स्थापना की मांग – Umaria News Darbaritadka

Spread the love

उमरिया जिले के पाली में मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे से पहले कांग्रेस ने पांच प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई है। कांग्रेस नेता रवि मिश्रा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

.

बिरसिंहपुर पाली को बिरासनी धाम घोषित करने की मांग

पहली मांग में बिरसिंहपुर पाली को बिरासनी धाम घोषित करने की वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही गई है। दूसरी मांग में शासकीय विरासिनी महाविद्यालय में बी.कॉम और एम.एस.सी संकाय की कक्षाएं शुरू करने की मांग की गई है। वर्तमान में छात्रों को इन विषयों की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है।

नई बिजली इकाई की स्थापना की मांग

तीसरी मांग में बिरसिंहपुर क्षेत्र में 600 मेगावाट की नई बिजली इकाई की स्थापना की मांग है। यह घोषणा पूर्व में उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने की थी। चौथी मांग में बांधवगढ़ नेशनल पार्क का नया गेट रायपुर कुमर्हरा के पास खोलने की मांग की गई है। यह स्थान बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 13 किलोमीटर दूर है।

कोल माइंस से प्रभावित किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग

पांचवीं मांग में घुनघुटी क्षेत्र में खुल रही कोल माइंस से प्रभावित किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई है। साथ ही प्रभावित परिवारों के बच्चों को नौकरी और पुनर्वास नीति के तहत स्थानीय लोगों को सुविधाएं देने की मांग भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *