Congress should apologize for insulting Baba Saheb | महू में सीएम बोले-: बाबा साहब के अपमान के लिए माफी मांगे कांग्रेस – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू पहुंचकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की 20वीं सदी में किए गए प्रयासों के कारण भारत में एक हजार साल की गुलामी से पैदा हुई

.

लेकिन कांग्रेस ने कभी उनके योगदान को जनता के सामने नहीं आने दिया। कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें लोकसभा में आने से रोकने के प्रयास किए और ऐसे व्यक्ति को पद्मश्री सम्मान दिया, जिसने बाबा साहब को चुनाव में हराया था। यादव ने कहा कि कांग्रेस को अपने इस अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए।

सीएम ने एलान किया कि राज्य सरकार भीम जन्मस्थली महू में धर्मशाला निर्माण के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं का प्रबंध राज्य सरकार करेगी। इसके साथ ही डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की जा रही है, जिससे अजा व अजजा वर्ग के व्यक्ति को दूध डेयरी खोलने पर सरकार 30% अनुदान देगी। भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि 120 देशों में आंबेडकर जयंती मनाई जाती है।

वीडी ने भोपाल में की जनसभा, हितानंद सोनकच्छ पहुंचे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बोर्ड आॅफिस चौराहे स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर जनसभा की। वहीं संगठन महामंत्री हितानंद ने देवास में जनसभा की। प्रदेशभर में भाजपा नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इंदौर में सीएम ने भी संविधान की प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *