Collector’s action on illegal colony in Indore | इंदौर में अवैध कॉलोनी पर एक्शन: ग्राम धन्नड़ स्थित अवैध कॉलोनी के कार्यालयों को किया सील – Indore News Darbaritadka

Spread the love

इंदौर में अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को अपर कलेक्टर गौरव बेनल ने ग्राम धन्नड़ स्थित अवैध कॉलोनी प्रतीक विहार के कार्यालयों को सील कर दिया। इस कॉलोनी को रमीज खान नाम का व्यक्ति डेवलप कर रहा था।

.

एसडीएम राऊ गोपाल सिंह वर्मा ने बताया-

ग्राम धन्नड़ के खसरा नंबर 1061, 1058/5 पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जांच की गई थी। खसरा नंबर 1061 अरुण पिता परमानंद सिसोदिया तथा खसरा नंबर 1058/5 ईश्वर पिता बद्रीलाल के नाम से है। रिकाॅर्ड में कृषि भूमि के रूप में दर्ज है।

एसडीएम ने बताया कि खसरा नंबर 1061 पर पक्की सड़क और 70 निर्माणाधीन मकान सहित अन्य विकास संरचना पाई गई। खसरा नंबर 1058/5 रिक्त पाया गया। मौके से ही अरुण सिसोदिया को फोन कर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। असमर्थता बताने पर उसे समस्त दस्तावेजों के साथ एक अप्रैल को एसडीएम के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।

मौके पर ही उपस्थित एक नागरिक द्वारा प्लाट क्रय करना बताया गया। खसरा नंबर 1061 में विकसित की जा रही कॉलोनी के प्लाट/रो हाउस के विक्रय हेतु लोहे से निर्मित कैप्सूल नुमा दो ताला बंद आफिस पाए गए। मौके पर कोई भी नहीं पाया गया। इन कार्यालयों को सील किया गया।

16 वाहनों से वसूला 7 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना इधर, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। आरटीओ के अमले द्वारा सोमवार को इंदौर-पीथमपुर इंडो रामा रूट की बसों की सघन चेकिंग की गई। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही स्कूल वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 16 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।

साथ ही बिना फिटनेस के संचालित एक यात्री बस, एक ट्रक को जब्त किया। इस दौरान वाहनों से 7 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया। मौके पर ही 8 वाहनों से दो लाख से अधिक का मोटरयान कर भरवाया गया। अभियान के तहत वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *