सतना जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को रोगी कल्याण समिति की बैठक के लिए पहुंचे कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अस्पताल में फैली गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई।
.
कलेक्टर ने मीटिंग शुरू होते ही सफाई मैनेजर सुनील वर्मा को बुलाया। जब उन्होंने गंदगी का कारण पूछा, तो मैनेजर ने सफाई चल रहे होने की बात कही। इस पर कलेक्टर तुरंत अपनी कुर्सी से उठे और सफाई मैनेजर को साथ लेकर अस्पताल परिसर में गए। उन्होंने मैनेजर को जगह-जगह पड़ी पन्नी और पत्तों के ढेर दिखाए।
व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए इस दौरान सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सफाई मैनेजर को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद वे पूरे अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए।
Leave a Reply
Cancel reply