Class 10 student committed suicide | मां की फटकार से नाराज युवती फांसी पर झूली: जल्दी उठने की बात पर लगाई थी फटकार, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव – Indore News Darbaritadka

Spread the love

इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाली 10वीं की छात्रा रेणुका (16 वर्ष) ने मां की फटकार से नाराज होकर फांसी लगा ली। छात्रा को दूसरे दिन अपनी नानी के घर जाना था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं एक अन्य मामले मे

.

द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक छात्रा ऋषि पैलेस कॉलोनी में रहती थी। उसे गुरुवार को नानी के घर जाना था। बुधवार को उसकी मां ने सुबह देर से उठने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई थी। इसका छात्रा को इतना बुरा लगा कि उसने फांसी लगा ली। घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी। देर शाम उसके चचेरे भाई ने उसे फंदे पर लटका देखा और माता-पिता को सूचना दी। रेणुका के पिता टाइल्स लगाने का काम करते हैं। छात्रा के दो छोटे भाई हैं।

किशोरी ने दी जान खजराना के धीरज नगर में रहने वाली 17 साल की किशोरी ने बुधवार रात जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। घटना के पीछे कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। किशोरी जिस युवक से प्रेम करती थी, उसकी शादी तय हो गई। इस कारण किशोरी डिप्रेशन में आ गई और जहर खा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *