Chennai Super Kings set target 231 runs Gujarat Titans GT vs CSK 1st Innings Highlights Dewald Brevis Ayush Mhatre

Spread the love

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) 23 गेंद में 57 रन, आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) 17 गेंद में 34 रन और उर्विल पटेल (Urvil Patel) 19 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस सीजन चेन्नई का यह सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं आईपीएल में यह चेन्नई का पांचवां सबसे बड़ा टोटल है. 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने आज शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. दूसरे ओवर में आयुष म्हात्रे ने अरशद खान पर 28 रन जड़े. पावरप्ले में ही चेन्नई ने 68 रन बनाए. इससे यह साफ हो गया था कि टीम आज एकदम अलग मूड में उतरी है. 

चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 17 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले. डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 35 गेंद में 6 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए. तीन नंबर पर आए उर्विल पटेल ने भी तूफानी रफ्तार से रन बनाए. उन्होंने 19 गेंद में 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 चौके और दो छक्के जड़े. चार नंबर पर आए शिवम दुबे ने आठ गेंद में दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए.

अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 23 गेंद में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली. ब्रेविस के बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले. रवींद्र जडेजा 18 गेंद में 21 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. 

गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा बेहद किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा आर साई किशोर, शाहरुख खान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला. सिराज और अरशद ने काफी रन लुटाए. सिराज ने 4 ओवर में 47 रन दिए तो अरशद ने 2 ओवर में 42 रन दे डाले. दोनों गेंदबाज आज विकेट भी लेने में असफल रहे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *