chennai super kings fan beaten on streets with slaps punches video goes viral amid ipl 2025 rcb vs csk

Spread the love

CSK Fan Beaten Video: बीते शनिवार IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ. मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां आखिरी गेंद पर RCB ने 2 रन से जीत दर्ज की थी. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में वो RCB का काम खराब कर सकती थी. खैर अंत में बेंगलुरु विजयी रही, जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग CSK फैन को धक्का मारते हुए दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर पीला रंग लगाया हुआ है, साथ ही एमएस धोनी का जर्सी नंबर भी छापा हुआ है. पहले लोगों ने उसका विग उतार कर फेंका और फिर उसे धक्का मारते हुए दूर भगाने की कोशिश की. वहीं CSK की जर्सी पहने कुछ लोग उस फैन को दूर ले जाते नजर आए. वायरल वीडियो में गाली-गलौज भी है, इसलिए हम उसे एम्बेड नहीं कर रहे हैं. इस बीच RCB और CSK के फैंस का एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के फैंस के बीच फाइट हो गई थी.

CSK बाहर, RCB की उम्मीद बाकी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस जीत से RCB की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई है. उसके 16 अंक हो गए हैं, आमतौर पर इतने अंकों के साथ टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती हैं. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स पूरे सीजन में खेले 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर सकी है और उसके लिए अंतिम-4 में जगह बना पाना अब असंभव है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली गजब की लय में चल रहे हैं और 505 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं. कमेन्ट सेक्शन में लोग इस घटना को गलत बता रहे हैं, लेकिन एक फैन ने बताया कि CSK के फैन को धक्का मारने का वीडियो पुराना है.

यह भी पढ़ें:

PBKS vs LSG: धर्मशाला में IPL 2025 पहला मैच, कैसा रहेगा पिच का हाल? मौसम का मिजाज और प्लेइंग XI समेत जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *