Case of demanding bribe in PM Housing Scheme | पीएम आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला: रायसेन में रोजगार सहायिका की सेवा समाप्त, शिक्षक पति भी निलंबित – Raisen News Darbaritadka

Spread the love

रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत हिनौतिया खालसा की रोजगार सहायक रूकमणि पटेल और उनके पति लक्ष्मण सिंह गुर्जर पर कार्रवाई की गई है।

.

जगमोहन लोधी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि रोजगार सहायक के पति ने पीएम आवास स्वीकृत कराने के लिए 28 हजार रुपए की मांग की। इसमें 25 हजार रुपए आवास स्वीकृति के लिए थे। 3 हजार रुपए शौचालय निर्माण की राशि के भुगतान के लिए मांगे गए।

जांच में आरोप सही पाए गए जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने मामले की जांच कराई। शिकायतकर्ता ने राशि लक्ष्मण सिंह गुर्जर को दी थी। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद रूकमणि पटेल की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। उनके पति लक्ष्मण सिंह गुर्जर को प्राथमिक शाला झामर से निलंबित कर दिया गया।

26 मार्च को दर्ज कराई गई थी शिकायत शिकायतकर्ता ने शिकायत 26 मार्च 2025 को दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 28 मार्च 2025 को उच्च अधिकारियों ने मामले की समीक्षा की। बुधवार को आरोपों की पुष्टि होने के बाद जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया के द्वारा कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *