Car Hidden Button For Emergency Secret Car Features No One Knows Gear Lock Break Fail etc

Spread the love

Car Hidden Button For Emergency: आज की मॉडर्न कारें केवल लग्जरी और परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनका डिजाइन सेफ्टी और इमरजेंसी रेस्पॉन्स को ध्यान में रखकर किया जाता है. लेकिन हम में से कई लोग अपनी कार के छिपे हुए सुरक्षा फीचर्स से वाकिफ नहीं होते.

बहुत से लोग रोजाना कार चलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार में एक ऐसा बटन है जिसे दबाकर आप संकट की घड़ी में मदद पा सकते हैं? चलिए जानते हैं चार ऐसे छिपे हुए बटन और तकनीकों को, जो इमरजेंसी में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

गियर लॉक में फंसी कार तो क्या करें ? 

डॉ. कार्डियो की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में यह दिखाया गया कि अगर आपकी कार का गियर लॉक हो जाए या चाबी डालने के बावजूद स्टार्ट न हो, तो घबराएं नहीं. बल्कि गियर शिफ्टर के पास एक छोटा पीला डॉट या स्लाइडिंग कवर होता है. वहां आप कार की चाबी को डालकर हल्के से दबाएं, इससे गियर लॉक रिलीज हो जाएगा और आप मैनुअल रूप से गाड़ी न्यूट्रल मोड में ला सकते हैं. यह ट्रॉली या टो कराते समय बहुत उपयोगी होता है.

 जब कार की चाबी हो जाए बेकार

अगर नई स्मार्ट की फोब्स की बैटरी खत्म हो जाए तो दरवाजा रिमोट से नहीं खुलेगा. ऐसी स्थिति में भी आपको पता होना चाहिए कि क्या करना है. दरवाज़े के हैंडल के नीचे एक छोटा सा होल या कवर होता है. उसे हटाएं और अपनी मैकेनिकल चाबी का इस्तेमाल कर दरवाजा खोलें. ये फीचर लगभग हर कार में दिया जाता है, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल नहीं जानते.

ब्रेक फेल की स्थिति में क्या करें? 

गाड़ी चलते वक्त ब्रेक फेल होना एक गंभीर स्थिति हो सकती है, लेकिन आप पूरी तरह बेबस नहीं हैं. धीरे और नियंत्रित तरीके से हैंड ब्रेक को खींचें और पकड़ें. इससे गाड़ी की गति धीरे-धीरे कम हो जाएगी और आप सड़क किनारे सुरक्षित रूप से रुक सकते हैं. ध्यान रहे, झटके से हैंड ब्रेक लगाने से गाड़ी पलट सकती है, इसलिए इसे धीरे-धीरे खींचना जरूरी है.

अगर आप गाड़ी के अंदर या नीचे फंस जाएं तो?

अब बात करते हैं कि कार में फंसने के बाद क्या किया जा सकता है? कई बार कार एक्सीडेंट के बाद डिक्की में फंस जाना खतरनाक हो सकता है. कार की पिछली सीट के पास एक बटन या लीवर होता है जिसे दबाकर सीट को फोल्ड किया जा सकता है. इसके बाद डिक्की में पहुंचा जा सकता है, जहां एक इमरजेंसी स्विच लगा होता है. इस बटन को तीर के दिशा में दबाकर डिक्की को खोला जा सकता है और बाहर निकल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-

Cars Under 10 Lakh: टाटा पंच से लेकर Kia Sonet तक, सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं ये कारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *