canada cricket captain nicholas kirton arrested for carrying drug charges

Spread the love

Nicholas Kirton Arrested For Drugs: क्रिकेट जगत में समय-समय पर नए-नए विवाद खड़े होते रहे हैं. कभी मैच फिक्सिंग, तो कभी गाली-गलौज के मामले सामने आते रहे हैं. अब एक देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है. इस खिलाड़ी का नाम निकोलस किर्टन है, जो कनाडा की नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं. जमैका देश के एक विख्यात मीडिया चैनल ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि निकोलस को बीते रविवार गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस मामले में कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है.

कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, “निकोलस किर्टन पर लगे आरोपों और निकोलस किर्टन की गिरफ्तारी की जानकारी कनाडा क्रिकेट बोर्ड को मिली है. हम इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं और निरंतर आगे की कार्यवाई पर नजर बनाई हुई है.”

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए निकोलस किर्टन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार निकोलस किर्टन को 9 किलोग्राम कैनाबिस के साथ पकड़ा गया है. कैनाबिस, जिसे गांजा और मैरिजुआना भी कहा जाता है. वहां के कानून अनुसार गांजा के साथ यात्रा करना जुर्म नहीं है और एक व्यक्ति अपने साथ करीब 57 ग्राम की मात्रा में गांजा रख सकता है. मगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर ड्रग्स के साथ यात्रा और उसका सेवन नहीं कर सकता. मगर निकोलस किर्टन को तय लिमिट से 160 गुना ज्यादा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है.

कनाडाई टीम से बाहर होने का खतरा

कनाडाई टीम फिलहाल नॉर्थ अमेरिकन कप की तैयारियों में जुटी है, जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होनी है. मगर निकोलस किर्टन पर लगे आरोपों के बाद उनकी नॉर्थ अमेरिकन कप के लिए उपलब्धता पर सवाल उठने लगे हैं. इस टूर्नामेंट में यूएसए, बरमूडा, बहामास और मेजबान कनाडा भाग लेने वाले हैं.

निकोलस किर्टन की बात करें तो उनका जन्म बारबाडोस में हुआ था और पिछले कुछ सालों में कनाडाई टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बने रहे हैं. कनाडाई टीम में आने से पहले वो डोमेस्टिक लेवल पर बारबाडोस टीम और वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कनाडा में एक क्रिकेटर सालाना 50 लाख रुपये की कमाई भी नहीं कर पाता है.

यह भी पढ़ें:

पंत-अय्यर को 8, CSK के कप्तान गायकवाड़ को सिर्फ 7, क्रिस गेल ने भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग; लिस्ट देख सब हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *