सब्जी मंडी में सांड ने दौड़कर बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया।
नर्मदापुरम में शनिवार को एक सांड ने जमकर आतंक मचाया। करीब आधे घंटे से ज्यादा सांड बीच बाजार और रहवासी क्षेत्र में बेपरवाह घूमते रहा। इस बीच सांड ने सब्जी मंडी में एक बुजुर्ग को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी पसलियों में चोट आ गई। सांड पकड़ने आए ह
.
सांड के बीच बाजार तेज रफ्तार भागने और व्यक्ति को उठाकर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसमें साफतौर पर देख सकते हैं कि नगर पालिका का हाका दल किस तरह अधूरे संसाधन के साथ बीच बाजार में सांड को पकड़ने के लिए पीछे दौड़ रहा है। बाजार में मौजूद लोग भयभीत हैं, जो इधर-उधर भगा रहे हैं।
सांड से बचने के लिए बुजुर्ग भागा। लेकिन सांड ने पीछा कर पटक दिया।
पसलियों में चोट आई सब्जी मंडी में सांड के उठाकर फेंकने से 58 साल के रशीद खान की पसलियों में चोट आई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। रहवासियों के मुताबिक शनिवार को 11बजे बालागंज क्षेत्र में एक सांड आवारा आतंक मचा रहा था। जिसे पकड़ने के लिए हाका दल प्रभारी गगन सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
रस्सी से उसका रेस्क्यू करना शुरू किया। लेकिन सांड कब्जे में आने के बजाय पहले बीटीआई, दशहरा मैदान, होते हुए सब्जी मंडी फिर बालागंज क्षेत्र में भागते रहा। इस बीच राहगीर उससे बचते रहे। बाद में सब्जी मंडी में रशीद खान को उठाकर पटक दिया। हाका दल प्रभारी गगन सोनी का कहना है कि हाका दल के दो कर्मचारी भी घायल हुए है।
रशीद खान की एक्स-रे रिपोर्ट
बुजुर्ग रशीद खान की पसलियों में चोट आई।
Leave a Reply
Cancel reply