Bohra community offered special prayers on Eid-ul-Fitr | ईद-उल-फितर पर बोहरा समाज ने अदा की विशेष नमाज: बुरहानपुर की 16 मस्जिदों में आयोजन; जनप्रतिनिधियों ने दी मुबारकबाद – Burhanpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज ने ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। शहर की 16 मस्जिदों में विशेष नमाज का आयोजन किया गया। नजमी मस्जिद में आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली और ताहेरी मस्जिद में सहायक आमिल शेख यूसुफ भाई जमाली ने समाजजनों को नमाज अदा कराई।

.

अंजुमन जमात पीआरओ कमेटी के कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि नमाज के बाद सभी ने देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता अजयसिंह रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक समेत कई जनप्रतिनिधि जकवि हवेली पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

बच्चों में दिखा विशेष उत्साह

त्योहार पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। वे रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर एक-दूसरे से मिलते नजर आए। समाज के लोगों ने भी आपस में गले मिलकर त्योहार की बधाई दी।

मुस्लिम समाज के आज 29 रोजे, चांद दिखा तो कल ईद

इधर, मुस्लिम समाज के आज रविवार को 29 रोजे हो गए हैं। आज अगर चांद दिखता है तो मुस्लिम समाज की कल सोमवार को ईद होगी। चांद नजर नहीं आया तो परसों ईद होगी। हालांकि समाज जनों का कहना है कि आज चांद दिखने की संभावना अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *