Black balloons released in the sky on the eve of Emergency Day | आपातकाल दिवस की पूर्वसंध्या पर आसमान में छोड़े काले गुब्बारे: भोपाल में युवाओं ने बनाई प्रतीकात्मक जेल, मीसाबंदियों के साथ बाहर निकलीं भारत माता – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

आपातकाल दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल में युवाओं ने काली टी-शर्ट पहनकर आसमान में 50 काले गुब्बारे छोड़े। युवाओं ने मीसाबंदियों का सम्मान भी किया। कल यानी 25 जून को आपातकाल दिवस है।

.

भोपाल के शहीद गेट पर गुरुनानक मंडल द्वारा आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों और मीसाबंदियों का तिरंगा पगड़ी, तिरंगा शाल और भारत माता के मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।

भोपाल के शहीद गेट पर गुरुनानक मंडल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रतीकात्मक जेल से बाहर आईं भारत माता कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक प्रतीकात्मक जेल बनाई गई। इस जेल से सबसे पहले भारत माता के रूप में एक बालिका बाहर आई। इसके बाद मीसाबंदी और 50 युवा काला दिवस लिखी हुई काली टी-शर्ट पहने हुए, काली पट्टी सिर पर धारण किए प्रतीकात्मक जेल से बाहर निकले। इसके बाद 50 काले गुब्बारे हवा में छोड़े गए।

राकेश कुकरेजा बोले- आपातकाल एक काला अध्याय था

कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य राकेश कुकरेजा ने कहा, “आपातकाल एक काला अध्याय था, जिसने भारतीय लोकतंत्र को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान नागरिकों के अधिकारों का हनन हुआ और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया। कई लोगों को जेल में डाला गया और विरोध करने वालों पर अत्याचार किया गया था। आपातकाल की यादें आज भी हमें लोकतंत्र की महत्ता और अधिकारों की रक्षा के महत्व को याद दिलाती हैं।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में मीसाबंदी बिहारी लाल लोकवानी, पंडित रामजीवन दुबे, गोविंद डांडवानी के अलावा बृजकिशोर सांघी, मांगीलाल बाजपाई, विभा गरुण, दीपचंद तिवारी, अतुल घेंघट, भगवान दास ढालिया, राजा शर्मा, सुनील सराठे, नरेंद्र ठाकुर, यतिन मकवाना, मुकेश सोलंकी, संदीप कल्याने, राजकुमारी डागोर, संजय राठौर, अजय प्रजापति, पी सी कनर्जी, सुनील शुकरवारे, पाना बाई, नितिन बमन, जितेंद्र ठकुरिया, सौरभ सिरोलिया, असद मसूद, जसिम अख्तर, अतिक, प्रमोद सिसोदिया, निरज राठौर, राजकुमार दुबे, नितेश बाजपेयी, नरेंद्र शुक्ला, महेश मालवीय, चंदू यादव, अमित ठाकुर सहित कई युवा साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *