BJP leaders hit back at Rahul Gandhi for his ‘Narendra, surrender’ remark | बयान पर बवाल: ‘नरेंदर, सरेंडर’ वाले बयान पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर किया पलटवार – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

भोपाल में राहुल गांधी के ‘नरेंदर, सरेंडर’ वाले बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इसीलिए तो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहते हैं। आखिर वह परिपक्व कब होंगे? नेता प्रतिपक्ष मर्यादा छोड़कर जिस भाव से बोलते है

.

सीएम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान की हालत खराब की है, दुनिया इस बात को मानती है। उनके दल के सांसद दुनिया में जाकर यह बात कर रहे हैं। वो नादान की तरह बात कर रहे हैं। मैं कटु शब्दों में उनकी निंदा करता हूं। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।

नड्डा, उमा भारती ने भी बोला हमला

  1. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल के बयान पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि राहुल गांधी, सरेंडर आप करते होंगे। आपकी पार्टी ने किया होगा। आपके नेताओं ने सरेंडर किया होगा क्योंकि आपका इतिहास ही ऐसा रहा है, लेकिन भारत कभी सरेंडर नहीं करता। सरेंडर आपकी पार्टी कांग्रेस की डिक्शनरी में है, आपके डीएनए में है।
  2. मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि आज तक भारत की सेना ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर नहीं किया है। राहुल गांधी को इतनी भी अंग्रेजी नहीं आती है क्या? सरेंडर और सीजफायर का अंतर समझें।

ट्रंप के दावे का जवाब क्यों नहीं देते इनके नेता: पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी करके भाजपा के बयानों का जवाब देते हुए राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा पर राहुल गांधी ने सवाल खड़ा किया कि पाकिस्तान से सीजफायर क्यों किया। क्योंकि पूरा देश तो समझ रहा था कि पीओके कब्जे वाला हिस्सा लेकर आएगी। एकाएक अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा कि हमने सीजफायर के निर्देश दे दिए।

यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति ने अलग-अलग मंचों से पूरी दुनिया में कही। इस पर न तो विदेश सचिव ने कुछ कहा। विदेश मंत्री ने भी इसके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। नरेंद्र मोदी ने भी बयान नहीं दिया। इसलिए स्वाभाविक है कि जो ट्रंप बोल रहा है, उसमें सच्चाई थी। फिल्म बदल गई: वहीं एआईसीसी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा के लोग पिछले 11 साल से एक फिल्म बना रहे थे- ‘मुकद्दर का सिकंदर’। लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वो- “नरेंदर का सरेंडर’ निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *