Bike collided with bus in Chhatarpur, young man died | छतरपुर में बस से टकराई बाइक, युवक की मौत: रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा – Chhatarpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया मंदिर मोड़ पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार युवक एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई।

.

हादसे में युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस चालक नगेंद्र युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान हटा देवदा थाना क्षेत्र निवासी दिग्विजय पिता बहादुर सिंह बुंदेला (25) के रूप में हुई है। वह छतरपुर से अपने घर लौट रहा था।

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेषा के अनुसार, दिग्विजय एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही बस (MP-16P-0575) से उसकी सीधी टक्कर हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *