Bigg Boss fame Abdu Rozik arrested from Dubai airport | बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए: चोरी का आरोप लगा है, 2024 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ होने से सुर्खियों में थे

Spread the love

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 16 फेम तजाकिस्तान के पॉपुलर इन्फ्लूएंसर और सिंगर अब्दू रोजिक को शनिवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। अब्दू साउथ यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचे थे। इस खबर को अब्दू को मैनेज करने वाली कंपनी ने कन्फर्म किया है।

अब्दू की कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने खलीज टाइम्स को दिए गए बयान में कहा, हमें इस बात की जानकारी है कि अब्दू को चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया गया है। हालांकि उन्होंने मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दी।

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अब्दू सलमान खान के चहेते थे।

2024 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी पूछताछ

अब्दू रोजिक इससे पहले तब सुर्खियों में आ गए थे, जब 2024 में भारत में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने उनसे हॉस्पिटैलिटी फर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की। अब्दू इस मामले में आरोपी नहीं थे, लेकिन उनसे फर्म से जुड़े लेन-देन पर पूछताछ हुई थी।

बिग बॉस से मिली पॉपुलैरिटी

अक्टूबर 2022 में अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था। इस शो में उनकी और साजिद खान, निम्रत कौर, एमसी स्टेन और शिव की दोस्ती काफी चर्चित रही।

इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आ चुके हैं। अब्दू साल 2023 में खतरों के खिलाड़ी में भी बतौर गेस्ट नजर आए हैं। इन दिनों वो कलर्स चैनल के लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं।

2024 में सगाई की, 3 महीने में टूट गई शादी

अब्दू रोजिक ने अप्रैल 2024 में अमीरा नाम की लड़की से सगाई की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट की थी। वो 7 जुलाई 2024 को शादी करने वाले थे, हालांकि उन्होंने शादी से ठीक पहले ये शादी तोड़ दी। उन्होंने शादी तोड़ने का कारण कल्चरल डिफरेंस बताए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *