Beating and abusing daughter-in-law for dowry | दहेज के लिए बहू से मारपीट और गाली-गलौच: शाजापुर में पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच – shajapur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम डेंडी की रहने वाली 24 वर्षीय हंसा मालवीय ने अपने पति रामबाबू मालवीय, ससुर जसमत सिंह और सास सावित्रा बाई के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

.

पीड़िता मूल रूप से शुजालपुर मंडी के ग्राम डेंडी की रहने वाली है। वह वर्तमान में मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंडोदा में रह रही है।

महिला थाना प्रभारी आशा सोलंकी के अनुसार, आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर पीड़िता के साथ गाली-गलौच की। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना शाजापुर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 296 और 3(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *