BCCI Tribute Indian Forces Ahead PBKS vs DC Match: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच से पूर्व भारतीय सेना के सम्मान में एक खास कार्यक्रम किया जाएगा. यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है, जिसके लिए BCCI ने एलान किया है कि दिल्ली-पंजाब मैच से पहले एक बॉलीवुड सिंगर लाइव परफॉर्म करता हुआ नजर आएगा. बॉलीवुड सिंगर बी प्राक देशभक्ति के गीत गाकर देशभर के लोगों में देशभक्ति का दीपक जलाने का प्रयास करते नजर आएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि धर्मशाला में होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच से पहले बॉलीवुड सिंगर बी प्राक लाइव परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय सेना को सम्मान देंगे. 8 मई की शाम धर्मशाला का पूरा शहर देशभक्ति के रंग में डूबा होगा. एचपीसीए स्टेडियम में देशभक्ति के गीतों की आवाज टीवी के माध्यम से पूरे देश में गूंज रही होगी.
Dharamshala, get ready to sing with pride! 🇮🇳🔥
B Praak brings the nation’s sound on a night of patriotism and notes echoing India’s spirit. With soulful melodies & powerful anthems, unite to celebrate our great culture.
A tribute to the heart of Bharat!#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/KTa4ZkaWq5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
अपडेट जारी है…
Leave a Reply
Cancel reply