bcci to reveal ipl 2025 resume date tommorow 11 may india pakistan ceasefire reports

Spread the love

IPL 2025 Resume Date: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने पर कल यानी 11 मई को फैसला लिया जा सकता है. यह अपडेट भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद आया है. शनिवार शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान, दोनों ओर से फायरिंग रोक दी गई है. इसके तुरंत बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगले सप्ताह आईपीएल 2025 टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया जा सकता है. बता दें कि अभी टूर्नामेंट में प्लेऑफ चरण से पहले 13 मुकाबले (पंजाब-दिल्ली मैच सहित) खेले जाने बाकी हैं.

IPL 2025 में 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच खेला जा रहा था. मुकाबले में 10.1 ओवर का ही खेल हो पाया था, तभी तकनीकी खराबी का हवाला देकर मैच को रोक दिया गया और कुछ देर बाद मैदान को खाली भी करवा दिया गया था. बाद में IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने खुलासा किया कि मैदान में किसी भगदड़ की घटना से बचने के लिए तकनीकी खराबी का सहारा लिया गया था.

इसी बीच ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों के लिए तीन मैदानों को चुना जा सकता है. ये 3 मैदान बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई का चेपॉलक और हैदराबाद का रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हो सकते हैं. यह भी अपडेट है कि आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की तारीख तय करने के लिए BCCI अधिकारी जल्द बैठक कर सकते हैं.

एक सप्ताह के लिए किया गया था सस्पेंड

9 मई को BCCI ने स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने के पश्चात पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा सकता है, जो 8 मई को सुरक्षा कारणों से संपन्न नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक जंग रुकने के बाद आया विनेश फोगाट का रिएक्शन, कहा – भारतीय सेना को दिव्य नमन

लेफ्टिनेंट जनरल एमएस धोनी को आर्मी से कितनी सैलरी मिलती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *