bcci terminated team india gautam gambhir assistant coach abhishek nayar ipl 2025

Spread the love

BCCI Terminated Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर की टीम के एक सदस्य पर BCCI ने एक्शन लिया है. सस्पेंस को खत्म करते हुए आपको बता दें कि असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को हटा दिया गया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को सहयोगी स्टाफ से हटाने के बारे में पहले ही बता दिया था. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “भारत की टेस्ट क्रिकेट में हाल की हार (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद सहयोगी स्टाफ को लेकर मंथन चल रहा था, लेकिन बीसीसीआई में यह भी महसूस हो रहा है कि सहयोगी स्टाफ के एक महत्वपूर्ण सदस्य और एक वरिष्ठ स्टार खिलाड़ी के बीच की लड़ाई में नायर बलि का बकरा बन गए.”

इन दो दिग्गजों का भी बाहर होना तय 

फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई का भी अपने-अपने पदों पर तीन साल से अधिक समय पूरा करने के बाद बाहर होना तय है, क्योंकि बीसीसीआई की नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) ने सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया है. 

बता दें कि अभिषेक नायर करीब 9 महीने पहले टीम इंडिया के सहायक कोच बने थे. हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद उनकी पैरवी की थी. रिपोर्ट की मानें तो सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल किए जाने के बाद से ही नायर को हटाने की योजना थी.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के ठीक बाद बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक की थी, जिसमें सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित बोर्ड के शीर्ष अधिकारी, भारतीय टीम से जुड़े महत्वपूर्ण सदस्य और राष्ट्रीय चयनकर्ता उपस्थित थे. इस बैठक में सहयोगी स्टाफ से एक वरिष्ठ सदस्य ने नायर की भूमिका को लेकर आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि उनकी उपस्थिति से ड्रेसिंग रूम में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. बीसीसीआई ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, लेकिन वे कोटक को ले आए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नायर को किनारे करने का एक तरीका था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *