bcci announces big changes to indian domestic cricket ranji trophy duleep trophy format changed smat

Spread the love

BCCI Domestic Cricket Format Changes: BCCI ने भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में बदलाव करने का निर्णय लिया है. एक तरफ दिलीप ट्रॉफी को अपने पुराने फॉर्मेट में वापस लाया जाएगा, वहीं रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy Start Date) के शुरू होने की तारीख भी सामने आ गई है. रणजी ट्रॉफी 15 अक्टूबर-28 फरवरी तक दो चरणों में खेली जाएगी. वहीं 2026 में होने वाले फाइनल के बाद अगले सीजन के लिए एक टीम को प्रमोट किया जाएगा, जबकि एक टीम का डिमोशन कर दिया जाएगा.

सीजन 2018-19 में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में 9 नई टीमों को शामिल किया था, जिनमें नॉर्थ-ईस्ट की टीम भी शामिल थीं. इस फैसले से डोमेस्टिक लेवल पर खेले जाने वाले प्रीमियम क्रिकेट के स्तर पर असर पड़ा है. पिछले सीजन मेघालय ने रणजी ट्रॉफी एलीट डिवीजन में अपने सभी सात मैच हारे थे. यह बदलाव रेड बॉल क्रिकेट में सभी उम्र के क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर लागू होगा. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से होगा और पहला चरण 19 नवंबर तक खेला जाएगा. वहीं नॉकआउट मुकाबले 6 फरवरी से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे.

दिलीप ट्रॉफी में बदलाव

दिलीप ट्रॉफी में पिछले सीजन टीमों का नाम इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी कर दिया गया था. अब दिलीप ट्रॉफी में जोन के आधार पर टीमों की वापसी हो रही है. इसका मतलब आगामी सीजन में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया वेस्ट, इंडिया ईस्ट, इंडिया साउथ, इंडिया नॉर्थ, इंडिया सेंट्रल और इंडिया नॉर्थ ईस्ट की टीमें खेलेंगी. दिलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी और महिला इंटर-जोन मल्टी-डे ट्रॉफी का समापन 3 अप्रैल 2026 को होगा.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में नॉकआउट स्टेज के बजाय सुपर लीग स्टेज को जोड़ा जा रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी और मेंस अंडर-23 स्टेट-ए ट्रॉफी में 4 एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप मॉडल को लागू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:

ICC ने बदले क्रिकेट के 2 नियम, खूब होती थी आलोचना, भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी हुआ था विवाद; जानें कब से होंगे लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *