bcci announced team india squad for tri nation odi series against against sri lanka and south africa

Spread the love

भारत में अभी IPL 2025 का खुमार छाया हुआ है, इस बीच BCCI ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का एलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं. बीसीसीआई ने स्क्वाड के एलान के साथ बताया कि रेणुका सिंह और तितास साधु चोटिल हैं. दोनों ही प्लेयर्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे इसलिए उन्हें नहीं चुना गया. 

भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होगी. प्रत्येक टीम 4-4 मुकाबले खेलेंगी यानी हर टीम के साथ 2-2 मैच. भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के साथ खेलेगी. इसके बाद 4 मई को दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 29 अप्रैल और 7 मई को खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी. सभी मैचों के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 11 मई को फाइनल होगा.

Team India Squad: स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय.

त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम का शेड्यूल

  1. 27 अप्रैल- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  2. 29 अप्रैल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)
  3. 4 मई- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  4. 7 मई- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)

तीनों टीमों की ICC रैंकिंग में स्थिति

आईसीसी की महिला वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर है. टीम के 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका 103 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम रैंकिंग में 8वें स्थान पर है, उसके 80 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *