bbl 2025 These four great Pakistani players will now play in this big T20 league

Spread the love

BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया की फेमस टी20 क्रिकेट लीग, बिग बैश लीग (BBL) के 2025-26 सीजन के लिए पहली  ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. पाकिस्तान के चार बड़े क्रिकेटरों के नाम भी इस ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल किये गये हैं. मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान अब उन लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन पर बीबीएल की फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी हुई हैं.

इन चारों खिलाड़ियों की खास बात यह है कि ये खिलाड़ी नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक आसानी से उपलब्ध रह सकेंगे, यानी इन खिलाड़ियो के फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना हैं. यही वजह है कि फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों पर खास ध्यान दिया है.

पाकिस्तान के मुहम्मद रिजवान अपनी निरंतर बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल के चलते टी20 लीग्स में बेहद प्रभावशाली खिलाड़ी माने जाते हैं. उनका बल्लेबाजी का औसत 48 से ऊपर है, हालांकि उनके कम स्ट्राइक रेट को लेकर बहस बनी रहती है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक स्विंग और यॉर्कर उन्हें नई गेंद और डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट बनाती हैं. द हंड्रेड और पीएसएल जैसी लीग्स में शाहीन की तीखी गेंदबाजी ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था.

हारिस रऊफ भी अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बैकफुट पर ले आते हैं तो वहीं ऑलराउंडर शादाब खान गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. ये सभी ही खिलाड़ी बीबीएल में और ज्यादा रोमांच लेकर आने वाले है.

BBL की ड्राफ्ट लिस्ट में 600 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल

बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉब्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि इस साल के ड्राफ्ट में कुल 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के शामिल किया गया है. पाकिस्तान टीम के अलावा इंग्लैंड की टीम से सैम करन और एलेक्स हेल्स, न्यूजीलैंड की टीम से लॉकी फर्ग्युसन और टिम साउदी, श्रीलंका की टीम से कुसल परेरा और वेस्टइंडीज की टीम से शमर जोसेफ जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी इस ड्राफ्ट का हिस्सा हैं.

महिला BBL में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे का भी नाम ड्राफ्ट में शामिल किया गया है. इस सीजन के ड्राफ्ट में चार राउंड होंगे और हर फ्रेंचाइजी को कम से कम तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिसबेन हीट, शाहीन अफरीदी को अपनी पहली पसंद बना सकता है, जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस बार बीबीएल में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *