Babar Azam Mohammad Rizwan and Shaheen Afridi Pakistani play Big Bash League in Australia Know on how much salary

Spread the love

Babar Azam, Rizwan And Shaheen Afridi Salary In BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के 2025-26 सीजन का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले प्लेयर ड्राफ्ट के जरिए BBL की फ्रेंचाइजी अपनी टीमें बना रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शादाब खान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग के लिए प्लेयर ड्राफ्ट में रजिस्टर किया है. वहीं बाबर आजम को बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स ने प्री-साइनिंग ड्राफ्ट के जरिए टीम में शामिल कर लिया है.

शाहीन अफरीदी की BBL में डिमांड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दो बार की चैंपियन ब्रिसबेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है. अफरीदी ने इसी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में 16.42 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. ब्रिसबेन हीट को इस बार सबसे पहले प्लेयर ड्राफ्ट में से खिलाड़ी चुनने का मौका मिला, इस मौके पर सभी देशों के खिलाड़ियों में शाहीन अफरीदी को सबसे पहले चुना गया.

BBL में खेलेंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

बीबीएल के प्लेयर ड्राफ्ट में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर मोहम्मद रिजवान का चुना गया. मेलबर्न रेनेगेड्स ने रिजवान को अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा शादाब खान को सिडनी थंडर ने, हरिस रऊफ को मेलबर्न स्टार्स और हसन अली को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

किसे मिलेगी कितनी सैलरी?

बिग बैश लीग में एक सैलरी क्राइटेरिया बना हुआ है. इसमें खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है- प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज. इसी मुताबिक ही बिग बैश लीग खेलने वाले प्लेयर्स को सैलरी मिलती है. बाबर आजम को टॉप कैटेगरी के तहत सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में लिया है. बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किस कैटेगरी के तहत लिया गया है, अभी ये फाइनल नहीं हुआ है.

  • बिग बैश लीग में प्लेटिनम कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 3,60,000-420,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक दिए जाते हैं, जो कि भारतीय मुद्रा में 2 – 2.36 करोड़ रुपये के बीच है.
  • BBL में गोल्ड कैटेगरी वाले खिलाड़ी को तीन लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी कि 1.68 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • बीबीएल में सिल्वर कैटेगरी वाले खिलाड़ी को दो लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी कि 1.12 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • बिग बैश लीग में ब्रॉन्ज कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी कि 56.10 लाख रुपये दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें

आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी मामले में बीसीसीआई को 538 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश, जानिए क्या मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *