Australian team will come to India 3 ODIs will be played in Kanpur 2 4 days match in lucknow BCCI released schedule

Spread the love

Australia A Team To India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने युवा क्रिकेटरों को संवारने के लिए खास तैयारी की है. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो चार दिवसीय मैच खेलेगी और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. 

बीसीसीआई ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीमें सितंबर से नवंबर के बीच भारत का दौरा करेंगी और इस दौरान बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष ‘ए’ टीम भारत दौरे पर होगी और यहां चार दिवसीय दो मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेगी. 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत लखनऊ में 16-19 सितंबर तक चार दिवसीय मैच के साथ होगी. दूसरा मैच भी इसी वेन्यू पर 23-26 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद तीन एकदिवसीय मैच कानपुर में 30 सितंबर, तीन अक्टूबर और पांच अक्टूबर को खेले जाएंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीम के खिलाफ भी सीरीज होगी. बीसीसीआई ने बयान में कहा, दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ए टीम भी विस्तृत सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी, जिसमें बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के प्रारूप के मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. दो बहुदिवसीय मुकाबले बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे जबकि तीन एकदिवसीय मैच एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय दो मैच 30 अक्टूबर और छह नवंबर से खेले जाएंगे. एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन 13, 16 और 19 नवंबर को होगा. बता दें कि ‘ए’ दौरों का आयोजन सामान्यत: सीनियर टीम की सीरीज से पहले किया जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का भारत दौरा

16-19 सितंबर – पहला चार दिवसीय मैच, लखनऊ

23-26 सितंबर – दूसरा चार दिवसीय मैच, लखनऊ

30 सितंबर – पहला एकदिवसीय, कानपुर

3 अक्टूबर – दूसरा एकदिवसीय, कानपुर

5 अक्टूबर – तीसरा एकदिवसीय, कानपुर

दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम का भारत दौरा

30 अक्टूबर-2 नवंबर – पहला चार दिवसीय मैच, बेंगलुरु

6-9 नवंबर – दूसरा चार दिवसीय मैच, बेंगलुरु

13 नवंबर – पहला एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

16 नवंबर – दूसरा एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

19 नवंबर – तीसरा एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *