Australia starts making changes after losing 2025 WTC final Marnus Labuschagne out Steve Smith will also not play west indies 1st test

Spread the love

Marnus Labuschagne And Steve Smith Will Not Play 1st Test Against West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. एक समय कंगारू टीम की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले मार्नस लाबुशेन को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं चोटिल होने की वजह से स्टीव स्मिथ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कंफर्म किया है कि मार्नस लाबुशेन को 25 जून से बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि हाल ही में लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी. इन दोनों की जगह सैम कोंस्टास और जोश इंगलिस को टीम में शामिल किया गया है. 

मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. 2023 में उनका औसत सिर्फ 34.91 था और 2024 में यह गिरकर 30.93 रह गया. इस साल अब तक चार टेस्ट में लाबुशेन का औसत लगभग 16 का रहा है. WTC फाइनल में ओपनर के तौर पर भी वह दो बार फेल रहे. खिताबी मैच में उन्होंने 17 और 22 रन बनाए. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टेस्ट मैच और पांच टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 25 जून से होगी. पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जून के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा. फिर 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाडा में खेला जाएगा. तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच जमैका में खेला जाएगा. 

अभी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है. हालांकि, यह साफ हो गया है कि अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं स्टीव स्मिथ की जगह जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *