Australia playing 11 for WTC Final 2025 announced Marnus Labuschagne is the new opener See who got a place SA vs AUS lords

Spread the love

WTC Final, South Africa vs Australia, Australia Playing 11: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी गुरुवार 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह खिताबी मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. 

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर का सेलेक्शन सिरदर्द बना हुआ है. वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद से चार खिलाड़ियों को ओपनर के तौर पर आजमाया जा चुका है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पांचवां खिलाड़ी ओपनिंग करते दिखेगा. जी हां, सैम कोनस्टास, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और नाथन मैकस्वीनी के बाद मार्नस लाबुशेन नए ओपनर हैं. 

जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हुई है. हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिर्फ दो मैच ही खेले थे. आईपीएल 2025 से हेजलवुड ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. कैमरून ग्रीन को भी नया रोल दिया गया है. वह तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम काफी मजबूत दिख रही है. उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी. इसके बाद तीन नंबर पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन खेलते दिखेंगे. चार नंबर पर स्टीव स्मिथ आएंगे. टॉप ऑर्डर काफी सॉलिड दिख रहा है. 

इसके बाद पांच नंबर पर ट्रेविस हेड दिखेंगे. हेड लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के लिए मुसीबत बन सकते हैं. फिर छह नंबर पर ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर आएंगे. सात नंबर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी खेलते दिखेंगे. कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में तीन खूंखार तेज गेंदबाज हैं. इनका साथ देने के लिए ग्रीन और वेबस्टर के रूप में दो मध्यम गति के गेंदबाज. स्पिनर के रूप में नाथन ल्योन.

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- 1. उस्मान ख्वाजा, 2. मार्नस लाबुशेन, 3. कैमरून ग्रीन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रेविस हेड, 6. ब्यू वेबस्टर, 7. एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8. पैट कमिंस (कप्तान), 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन ल्योन, 11. जोश हेजलवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *