aus vs sa Wtc final 2025 kagiso rabada second bowler to pick a five wicket haul in final

Spread the love

Aus vs SA WTC Final 2025: रफ्तार के बादशाह कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को पहले दिन तीसरे सत्र में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया.

रबाडा ने 51 रन पर पांच विकेट और यानसन ने 49 रन पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया. हालांकि स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले खराब सत्र से उबारा और 50 ओवरों में 190/5 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया इस समय सुखद स्थिति में दिखाई दे रहा था लेकिन रबाडा और यानसन के सामने गत चैंपियन टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 20 रन जोड़कर गंवा दिए और उसकी पहली पारी 56.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई.

पहले सत्र में रबाडा और यानसन की गति से धराशायी होने की तुलना में, स्मिथ और वेबस्टर ने आसानी से स्ट्राइक रोटेट की, 79 रनों की साझेदारी करते हुए ढेरों बाउंड्री लगाईं और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने में मदद की.

जहां स्मिथ ने 112 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 66 रन बनाए और प्रतिष्ठित स्थल पर टेस्ट में मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं वेबस्टर ने शुरुआती संघर्षों पर काबू पाते हुए 92 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाये.

सत्र की शुरुआत में स्मिथ ने लेग-स्टंप के बाहर बल्लेबाजी करते हुए और अपने ट्रेडमार्क अतिरंजित बैक-एंड-क्रॉस मूवमेंट के साथ रबाडा और यानसन की गेंदों पर तीन बाउंड्री लगाई. लेकिन वेबस्टर पूरी तरह से बेबस थे, कठिन परिस्थितियों में टिकने के लिए संघर्ष कर रहे थे. किस्मत ने उनका साथ दिया और वेबस्टर ने दो बार दो ओवर में टिके रहे.

चार रन पर, उन्हें पहले बाहरी किनारे पर छकाया गया और यानसन ने एलबीडब्लू आउट कर दिया, लेकिन बॉल ट्रैकिंग ने अंपायर के कॉल को इम्पैक्ट पर दिखाया. फिर, आठ रन पर रबाडा के खिलाफ, वेबस्टर स्पष्ट रूप से एलबीडब्लू आउट थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को डर था कि यह अंदरूनी किनारा था, इसलिए उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. उनके लिए यह निराशाजनक था कि रिप्ले में गेंद स्टंप्स से टकराती हुई दिखाई दी और अगर दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू लिया होता तो वह आउट हो जाते.

स्मिथ ने आखिरकार रबाडा की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट पर चार रन के लिए स्लैश करके 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, इससे पहले उन्होंने और अब जम चुके वेबस्टर ने लुंगी एनगिडी और केशव महाराज की गेंदों पर बाउंड्री लगाई.

लेकिन एडेन मार्करम की गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने की कोशिश में स्मिथ केवल बाहरी किनारे पर ही गेंद को पकड़ पाए और अपने तीसरे प्रयास में पहली स्लिप में कैच आउट हो गए. हालांकि वेबस्टर खतरनाक तरीके से खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 69 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया और सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला सत्र निराशाजनक रहने के बाद दूसरा सत्र भी शानदार रहे. स्पिनर केशव महराज ने एलेक्स कैरी को तीसरे सत्र की शुरुआत में आउट कर दिया. कैरी ने 23 रन बनाये। कप्तान पैट कमिंस को रबाडा ने बोल्ड किया.

रबाडा ने फिर वेबस्टर का भी शिकार किया. यानसन ने नाथन लियोन को और रबाडा ने मिशेल स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी.

इससे पहले रबाडा और यानसन ने सुबह के सत्र में दो-दो विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23.2 ओवर में 67/4 कर दिया. जब से दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और बादलों से घिरे आसमान में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तेज गेंदबाजों ने टाइट लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके और बेहतरीन मूवमेंट निकालकर उस फैसले को सही साबित किया.

रबाडा और यानसन ने शुरू से ही अपनी लेंथ पर ध्यान दिया और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी. रबाडा ने सातवें ओवर में चार गेंदों के अंतराल में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया. वह पहले राउंड द विकेट से आए और ख्वाजा का एज निकालकर उन्हें पहली स्लिप में कैच कराया, जिससे बल्लेबाज 20 गेंदों पर शून्य पर आउट हो गया.

रबाडा ने फिर ग्रीन को आउट किया, ग्रीन के एज को लो-डाइविंग थर्ड स्लिप ने कैच कर लिया, जिससे बल्लेबाज लगभग एक साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए चार रन पर आउट हो गया. 10 महीने बाद टेस्ट मैच में वापसी करने वाले लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने स्मिथ और लाबुशेन को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया.

हालांकि स्मिथ ने कुछ बाउंड्री लगाई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने लगातार स्ट्राइक जारी रखी, क्योंकि लाबुशेन ने यानसन की एक गेंद को पीछे की ओर उछाला जो कीपर के पास चली गई. लंच के समय, यानसन ने ट्रैविस हेड को लेग पर कैच कराकर एक और शानदार पल बनाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट का यह एक बेहतरीन सत्र बन गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *