
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एशिया कप 2025 को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन अब एशिया कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 10 सितंबर से हो सकती है.

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस साल कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान भी अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे.

इस बार के एशिया कप की मेजबानी भारत के हाथ में हैं. लेकिन पाकिस्तान मैच खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. इसी वजह से एशिया कप के मैच भारत में न होकर, यूएई में हो सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में चार और टीमें होंगी. जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूनाईटेड अरब अमीरात (UAE) का नाम शामिल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कुछ भी औपचारिक रूप से फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन अगले हफ्ते तक इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है. वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल जुलाई के पहले हफ्ते में शेड्यूल भी जारी कर सकती है.

बता दें कि अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद टूर्नामेंट पर संशय बन गया था. इसके बाद मई में भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद मामला और आगे बढ़ गया. जिसके बाद टूर्नामेंट के भविष्य पर संदेह पैदा हो गया था. लेकिन अब खबरों की मानें तो एशिया कप का आयोजन निश्चित रूप से होगा.
Published at : 29 Jun 2025 09:50 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply