Ashnoor Kaur’s entry in Bigg Boss 19 | बिग बॉस 19 में अशनूर कौर की एंट्री: बोलीं- सच्ची दोस्ती मिले तो जरूर निभाऊंगी, जनता का दिल और ट्रॉफी जीतना है मकसद

Spread the love

7 घंटे पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय और वर्षा राय

  • कॉपी लिंक

‘पटियाला बेब्स’ से घर-घर में मशहूर हुईं अशनूर कौर अब बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। अपनी इस नई जर्नी को लेकर वह बेहद एक्साइडेट हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिग बॉस चुनने की सबसे बड़ी वजह थी शेड्यूल में फ्री डेट्स मिलना और पैन इंडिया ऑडियंस तक अपनी पहुंच बनाना। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खाना बनाना तो नहीं आता, लेकिन सफाई में वह माहिर हैं।

आपकी इमेज एक क्लीन और फैमिली-ओरिएंटेड कलाकार की रही है। ऐसे में बिग बॉस जैसे कंट्रोवर्शियल शो में जाने का फैसला क्यों लिया?

मेरे ख्याल से बिग बॉस में जाने से वही लोग डरते हैं, जिनका कोई पास्ट होता है या फिर इस शो के लिए तैयार नहीं होते। लेकिन मेरे लिए यह एक नया अनुभव होगा। मैं वहां सिर्फ ड्रामा के लिए नहीं, बल्कि मस्ती के लिए जा रही हूं।

यह शो दुनियाभर में देखा और पसंद किया जाता है। मेरे लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। खुद को एक अलग अंदाज में पेश करने का। इससे पहले भी मुझे बिग बॉस के लिए कॉल आया था, लेकिन उस समय मैं शूटिंग्स और अपने बिजी शेड्यूल के चलते मना कर देती थी। इस बार मुझे लगा कि अब सही वक्त है इसे हां करने के लिए।

बिग बॉस में वही दिखता है जो मेकर्स चाहते हैं। इससे इमेज बदल सकती है, क्या ये सोचकर डर लगता है?

हां, ये बात तो सही है। देखिए, मेकर्स के लिए भी ये एक चैलेंज होता है कि 24 घंटे की कहानी को सिर्फ एक घंटे में कैसे दिखाया जाए। लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि वो कुछ भी ऐसा नहीं दिखाएंगे जो आपने किया ही नहीं हो। हां, कुछ चीजें एडिट होकर अलग लग सकती हैं, लेकिन अगर आप जैसे हैं वैसे ही रहते हैं, तो आखिर में जनता सच्चाई समझ ही लेती है।

बिग बॉस में प्यार, दोस्ती और दुश्मनी जैसे रिश्ते बन जाते हैं। तो आप किस तरह के रिश्ते बनने की उम्मीद कर रही हैं?

मैं एक बहुत ही सोशल और फ्रेंडली इंसान हूं। मुझे नए लोगों से मिलना, उनसे बात करना और रिश्ते बनाना पसंद है। अगर घर के अंदर मेरी किसी से सच्ची दोस्ती होती है, तो मैं उसे शो के बाद भी जरूर निभाना चाहूंगी। जहां तक दुश्मनी की बात है, मैं किसी से बिना वजह टकराव नहीं चाहती। लेकिन अगर कोई जानबूझकर मुझे उकसाएगा या मेरे साथ गलत करेगा, तो मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं।

शो में जाने के बारे में फैमिली और दोस्तों को बताया तो उनका कैसा और क्या रिएक्शन था?

जब मैंने अपने परिवार और दोस्तों को बताया कि मैं बिग बॉस में जा रही हूं, तो सब बहुत खुश हुए। उन्हें मुझ पर गर्व महसूस हुआ। बस पापा थोड़े असमंजस में थे, क्योंकि वो हमेशा से मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा डर था कि मैं इस तरह के माहौल में खुद को कैसे संभालूंगी। लेकिन हमारे घर में हर बड़ा फैसला हम मिलकर लेते हैं, तो बातचीत के बाद उन्होंने भी समझा कि ये मेरे करियर के लिए एक बेहतरीन मौका है। आखिरकार उन्होंने भी मुझे पूरा सपोर्ट किया।

क्या आप सलमान खान की फैन हैं?

जब मैं छोटी थी, तब मैं उनसे मिली थी। उनके साथ दो बार स्क्रीन भी शेयर कर चुकी हूं। अब करीब 12–13 साल बाद मैं फिर से उनसे मिलने जा रही हूं और मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। पहले मैं उनसे ‘बिग बॉस’ के फिनाले में मिली थी, जब मैं अपने शो को प्रमोट करने गई थी। लेकिन इस बार मैं एक कंटेस्टेंट के तौर पर उनसे मिलूंगी और यह मेरे लिए एक बहुत ही खास मौका है।

सलमान खान से आपको क्या कोई सलाह मिली है?

नहीं, अभी तक तो मुझे उनसे कोई खास सलाह नहीं मिली है। लेकिन अगर आगे चलकर वो मुझे कोई फीडबैक या सुझाव देते हैं, तो मैं उसे जरूर गंभीरता से लूंगी और उस पर काम भी करूंगी।

अगर आपको वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए किसी को घर के अंदर लाने का मौका मिले, तो आप किसे लाना चाहेंगी और क्यों?

हाल ही में मैंने जैन के साथ काम किया है और हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं, इसलिए अगर मौका मिला तो मैं चाहूंगी कि वही वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर के अंदर आएं। मुझे भी इमोशनल सपोर्ट मिल जाएगा।

शो खत्म होने के बाद हेडलाइन क्या होनी चाहिए अशनूर ने दिल जीता या शो?

शो खत्म होने पर हेडलाइन होनी चाहिए अशनूर ने दिल जीतकर शो भी जीत लिया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *