Ashish nehra backs mohammed siraj to do well in england says he can finish with 25 30 wickets ind vs eng test series

Spread the love

Ashish Nehra Backs Mohammed Siraj To Perform In England: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है. नेहरा ने आईपीएल 2025 में सिराज को काफी करीब से देखा है. सिराज आईपीएल में गुजरात टीम का हिस्सा थे. नेहरा को भरोसा है कि सिराज इंग्लिश कंडिशंस में अच्छी तरह ढल जाएंगे और बढ़ियां गेंदबाजी करेंगे.

जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज भी हैं भारतीय बॉलिंग अटैक के लीडर- नेहरा

नेहरा ने सिराज को बुमराह के साथ गेंदबाजी अटैक का लीडर बताया. उन्होंने कहा कि अगर सिराज इंग्लैंड के खिलाफ 25-30 विकेट ले लेते हैं तो, वो बिल्कुल भी सप्राइज नहीं होंगे.

नेहरा ने कहा, “सिराज के पास अब ज्यादा अनुभव है. इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वो सीरीज 25-30 विकेट के साथ खत्म करते हैं. वह बुमराह के साथ बॉलिंग अटैक के लीडर हैं. हमने उसे इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हुए देखा है. वह एक फिट और एनर्जेटिक खिलाड़ी हैं, जो जरुरत पड़ने पर आपको 20-22 ओवर तक देगा और जब टीम मुसीबत में होगी, तो वो और भी मेहनत करने की कोशिश करेगा.”

इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में सिराज ने चटकाए थे ढेर सारे विकेट

भारतीय टीम ने साल 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था. भारतीय टीम ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में बुमराह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले सिराज ही थे. बुमराह ने 5 मैचों में 23 विकेट लिए थे. वहीं सिराज ने 5 मैचों में 33 की औसत से 18 विकेट झटके थे. सिराज का इस सीरीज में बॉलिंग स्ट्राइक रेट लगभग 52 का रहा. टीम इंडिया को सिराज से पिछली बार से और भी बढ़ियां प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं सिराज भी चाहेंगे कि वो ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाए और टीम को विजई बनाए.

यह भी पढ़ें-  साई सुदर्शन होंगे भारत के अगले सुपरस्टार, मिल गया सबूत; 20 जून को डेब्यू से विराट-गांगुली-द्रविड़ कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *