Arbitrariness of private schools, ABVP submitted memorandum to DEO | निजी स्कूलों की मनमानी, ABVP ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन: स्टेशनरी से लेकर फीस तक की शिकायत; जांच कमेटी बनाने की मांग – datia News Darbaritadka

Spread the love

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए।

दतिया में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिना मापदंड चल रहे स्कूल, एक ही दुकान से पुस्तक और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य करने सहित कई शिकायतें की गई। डीईओ

.

शुक्रवार को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि कई प्राइवेट स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। इनमें खेल का मैदान नहीं है, योग शिक्षक नहीं हैं, कुछ स्कूलों की अपनी बिल्डिंग तक नहीं है। फिर भी ये स्कूल बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं।

सरकारी शिक्षक खुलेआम चला रहे कोचिंग संस्थान- ABVP एबीवीपी ने बताया कि जिले के निजी स्कूल छात्रों को पुस्तक, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म एक ही दुकान से खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कई सरकारी शिक्षक खुलेआम कोचिंग संस्थान चला रहे हैं।

जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग जिला संयोजक अभिषेक गुर्जर के नेतृत्व में एबीवीपी सदस्यों ने इन मुद्दों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *