Amitabh Bachchan give sarcastic replies to trollers who mock his tweet and age | ट्रोलर्स से भिड़े अमिताभ बच्चन: किसी ने कहा- बुड्ढा सठिया गया, जवाब दिया- एक दिन आप भी सठिया जाएंगे, कई को मजेदार अंदाज में लगाई फटकार

Spread the love

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी मजेदार सोशल मीडिया एक्टिविटी के चलते सुर्खियों में हैं। अनोखे पोस्ट के चलते बिग बी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन ये ट्रोलिंग तब मजेदार टर्न ले लेती है, जब बिग बी खुद ट्रोलर्स से भिड़ जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही देखने मिला, जब उन्होंने एक-एक कर ट्रोलर्स को जवाब देना शुरू कर दिया।

सोमवार देर रात अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘जी हां, हिजूर मैं भी प्रशंसक हूं।’ कुछ देर बाद उन्होंने सुधार कर फिर लिखा, ‘हुजूर, न कि हिजूर। लिखने की गलती, माफ करिए।’

इस पर एक ट्रोलर ने बिग बी की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून पर कहा- ‘तो कॉल पर बोलना बंद करो भाई।’ इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- ‘सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।’

इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, सर ये पोस्ट आप खुद करते हैं या कोई असिस्टेंट है आपका। इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है 23 जून, 12ः05 बजे।

आगे अमिताभ बच्चन के मजाकिया अंदाज को देखकर एक ट्रोलर ने लिखा- सॉलिड गांजा फूंकते हो। बिग बी यहां भी नहीं रुके और जवाब में लिखा- एक गांजा फूंके हुए ही ऐसा लिख सकता है, जैसा आपने लिखा है।

जब एक ट्रोलर ने लिखा- बुड्ढा सठिया गया है, तो जवाब में बिग बी बोले- एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, लेकिन आप भी सठिया जाएंगे। परंतु हमारे यहां एक कहावत है, जो साठा, वो पाठा।

ट्रोलर को जवाब देने पर तारीफ हुई तो दिया रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के ट्रोलर्स को जवाब देने के मजाकिया अंदाज की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने उनकी फिल्म का एक गाना शेयर कर लिखा- ‘अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में हेटर्स को जवाब दे रहे हैं। चुप्पी एक ताकतवर हथियार है, लेकिन कभी-कभी हमें जवाब देना पड़ता है, वर्ना वो नुकसान पहुंचाते रहते हैं।’ इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी ने लिखा- ‘जी हां यही सही है।’

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म कल्कि 2898AD, ब्रह्मास्त्र 2 और रामायण पार्ट-1 में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *