Amit Mishra who play for Ranji Trophy player IPL 2014 auction Rajasthan Royals team cricketer wife Garima Tiwari allegation

Spread the love

Allegation On Amit Mishra: अमित मिश्रा का नाम आज मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 की सुबह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन क्रिएट हो चुका है. क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ((Garima Tiwari) ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस खबर के सामने आते ही लोगों को लगा कि ये आरोप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ी और लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर लगे हैं. जबकि सच तो ये है ये अमित मिश्रा लेग स्पिनर नहीं, बल्कि तेज गेंजबाज हैं. अमित मिश्रा के नाम को लेकर कंफ्यूजन इसलिए हुआ, क्योंकि जिस शख्स के बारे में खबर सामने आई, वो क्रिकेट से जुड़ा व्यक्ति है और रणजी खेल चुका है.

कौन है अमित मिश्रा?

अमित मिश्रा उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के रहने वाले हैं. अमित मिश्रा का जन्म 11 नवंबर, 1911 को हुआ था. अमित मिश्रा ने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अमित मिश्रा ने 19.77 की औसत के साथ 27 विकेट लिए थे.

अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग 2014 की नीलामी में भी आ चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख रुपये में अमित को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उस पूरे सीजन में अमित मिश्रा को एक भी मैच नहीं खिलाया गया. इसके बाद अमित मिश्रा आईपीएल 2016 में गुजरात लॉइंस का हिस्सा भी बने. इस टीम ने भी अमित को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

अमित मिश्रा पर क्या है आरोप?

रणजी क्रिकेट खेल चुके अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है. गरिमा ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि ये लोग उन्हें दहेज के लिए परेशान करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने बताया कि उनसे दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार मांगी गई. इसके साथ ही अमित मिश्रा पर ये भी आरोप लगा कि उसका दूसरी महिलाओं के साथ चक्कर चल रहा है.

यह भी पढ़ें

गिल के 90, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, महंगे-महंगे प्लेयर KKR को ले डूबे; गुजरात ने 39 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *