Allu Arjun’s father questioned by ED | अल्लू अर्जुन के पिता से ईडी की पूछताछ: अल्लू अरविंद पर बैंक से धोखाधड़ी और 100 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Spread the love

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के पिता और तेलुगु के फेमस प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक से धोखाधड़ी मामले में ईडी के सामने पेश हुए। ईडी ने शुक्रवार को हैदराबाद में उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ 101.4 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी थी। यह मामला दो कंपनियों – रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीट्रॉनिक्स (आरटीपीएल) से जुड़ा है।

ईडी ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इसमें उन्होंने बताया कि 2017 में उन्होंने एक संपत्ति खरीदी थी। मामला उसी से जुड़ा हुआ है। ग्रेट आंध्रा की ओर से शेयर किए गए वीडियो में वो कहते हैं- ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। जांच सही से आगे बढ़े इसलिए मैं ईडी के साथ सहयोग कर रहा हूं।’ साथ ही, उन्होंने कहा कि वो केस से जुड़ी जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि अभी एजेंसी इसकी जांच कर रही है।

अल्लू अरविंद की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल प्रोड्यूसर में होती है।

बता दें कि ये मामला रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीट्रॉनिक्स के वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जांच के लिए ईडी ने हैदराबाद, कुरनूल और गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तलाशी ली है। ये मामला आंध्रा बैंक की ओर से दर्ज शिकायत के बाद सामने आया था। अब इस बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। बैंक की तरफ से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीट्रॉनिक्स समूह ने बैंक से मिले कर्ज का गलत इस्तेमाल किया है।

बेंगलुरु में सीबीआई ने रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स, आरटीपीएल और उनके डायरेक्टर्स और हिस्सेदारों वी. राघवेंद्र, वी रवि कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये कंपनियां मोबाइल फोन बेचने और मार्केटिंग का काम करती थीं। उन्होंने ओपन कैश क्रेडिट (ओसीसी) सुविधा के तहत कर्ज लिया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *