Akshay Kumar’s Kesari-2 accused of plagiarism | अक्षय कुमार की केसरी-2 पर चोरी का आरोप: यूट्यूबर का दावा, क्लिप शेयर कर कहा- कविता से चुराए फिल्म के डायलॉग

Spread the love

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी-2’ विवादों में घिर गई है। फिल्म के डायलॉग पर चोरी का आरोप लगा है। ये आरोप एक यूट्यूबर ने लगाया है। यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के राइटर और मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी जलियांवाला बाग पर बोली हुई कविता को फिल्म में हूबहू कॉपी किया गया है। उनको इसके लिए क्रेडिट भी नहीं दिया गया है।

यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अपनी कविता वाले वीडियो के साथ फिल्म से अनन्या पांडे का क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें उनकी कविता का इस्तेमाल हुआ है। उनका दावा है कि फिल्म के राइटर सुमिता सक्सेना ने कॉपी-पेस्ट किया है।

यूट्यूबर पोस्ट के कैप्शन में लिखते हैं- ‘किसी ने मुझसे चार दिन पहले केसरी-2 का डायलॉग वाला क्लिप शेयर किया था, जिसमें उसे लगा कि वो मेरी जलियांवाला बाग कविता से कॉपी हुई है। जो लगभग पांच साल पहले एक यूट्यूब पर पोस्ट की गई थी।

ये रही वो दो क्लिप और सच कहूं तो ये सीधे तौर पर कॉपी-पेस्ट किया गया है। ऐसा नहीं लग रहा कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की है। लोगों के ख्याल मिल सकते हैं लेकिन एक ही टॉपिक पर एक जैसी लाइन्स इत्तेफाक नहीं हो सकती है।’

याह्या आगे लिखते हैं- ‘एक राइटर के तौर पर बिना क्रेडिट दिए किसी का कंटेंट उठाना गलत बात है। अगली बार से आप मुझसे संपर्क कर लीजिएगा। मैं आपके लिए ओरिजनल डायलॉग लिख दूंगा।’

बता दें कि फिल्म ‘केसरी-2’ 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह वकील शंकरन नायर और न्याय के लिए उनकी लड़ाई पर केंद्रित है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *